5 नवंबर 2015

महाराष्ट्र में दालें होंगी सस्ती

--फसल खराब होने की बात भी बढ चढा कर की जाती रही है प्रचारि‍त


मुम्‍बई:अबतक दामों में बढोत्‍तरी करने के सि‍ले सुर्खि‍यां बटोरते रहने वाले महाराष्‍ट्र में दालों की बढी कीमतें कम करने के लि‍ये कवायद शुरू होने जा रही है।महाराष्ट्र के खाद्य और आपूर्ति मंत्री गिरीश बापत ने कहा है कि सरकार अगले दो दिनों में अरहर की दाल के मूल्य को सौ रुपये प्रति किलो पर ले आएगी। मुम्बई
में कल श्री बापत ने कहा कि सरकार इस संबंध में खुदरा व्यापारियों से शपथपत्र ले रही है। उन्होंने बताया कि छापा मारकर जब्त की गई दालों को बाजार में लाया जाएगा।उल्‍लेखनीय हे कि‍ दालों के दाम स्‍टाकि‍स्‍टों के द्वारा बाजार के हालातों को देखते हुए बडे पैमाने पर जमाखोरी करने के कारण ही बढ गये हैं।फसल खराब होने की बात को भी बढाचढा कर प्रचारि‍त कि‍ये जाने से जमाखोरी को और बढावा मि‍ला है।