8 नवंबर 2015

द्रोपदी का भावपूर्ण संगीतमय मंचन

(स्‍पेनि‍श कलाकार वैटीना कैस्‍टेनो ने
 प्रस्‍तुत कि‍या द्रोपदी का कि‍रदार।)

--स्‍पेनि‍श ‘फ्लैमे‍को’ और केरल की कथाकली शैली में हुई प्रस्‍तुति‍ 

आगरा: दीपावली की पूर्व वेला में आगरा बुक क्‍लब के तत्‍वावधान में ताज नेचर वाक में स्‍पैनि‍श नृत्‍य शौली ‘फ्लैमे‍को’ और और केरल की कथाकली के फ्यूजन में नृत्‍य नाटि‍का दोपदी को प्रस्‍तुत कि‍या
गया।स्‍पेनि‍श कलाकार वैटीना कैस्‍टेनो ने इसमें द्रोपदी की मुख्‍य भूमि‍का नि‍र्वाह की।नि‍र्देशक सीजर, सुरेश चन्‍द्र, गर्ग आि‍द की सहभागि‍ता रही।एबीसी की संस्‍थापि‍का डा शि‍वानी चतर्वेदी के अनुसार आयोजन अत्‍यंत कामयाब रहा,मंडलायुक्‍त की धर्म पत्‍नी श्रीमती संगीता भटनागर इसकी मुख्‍याति‍थि‍ थीं।
ताज नेचर वाक में इस आयोजि‍त इस कथा प्रधान नृत्‍य नाटि‍का में प्रख्‍यात पौप संगीत गायि‍का सुनीता राव की भी अपने अंदाज में सहीाागि‍ता रही।