मुंबई: अभिनेता शाहरुख खान की उम्र अब 50 साल हो गई है । अपने जन्मदिन के अवसर वह खुलर बोले। उन्होंने कहा धर्म की बात को लेकर मेरे बच्चे हमेशा भ्रांति में रहते हैं। मेरे घर में हर कोई अपना-अपना धर्म मानने को पूरी तरह स्वतंत्र है ।मेरे बच्चे भ्रम में रहते हैं कि उनका धरम हिंदू है या मुस्लिम। मैं उनसे पूछता हूं ईसाई क्यों नहीं? इस मौके पर उन्होंने कई इंटरव्यू दिए। शाहरुख ने कहा धर्म की असहनशीलता हमें अंधकार युग की ओर धकेलती है। बीफ विवाद से जुड़े प्रशन पर शाहरुख खान ने साफ कहा कि "मांस खाने की आदतों से हमारे धर्मों का निर्धारण नहीं हो सकता है।"