4 अक्तूबर 2015

जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल तीन दिवसीय भारत दौरे पर

जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल तीन दिवसीय भारत के  दौरे पर हैं । वह   पीएम मोदी के साथ भारत जर्मनी अंतर-सरकारी वार्ता की संयुक्त रूप से अध्यक्षता करेंगी।...
जर्मन चांसलर यात्रा के दौरान मर्केल बेंगलुरू भी जाएंगी और वहां पीएम मोदी के साथ एक व्यापारिक मंच में भाग लेंगी। उनके  साथ छह कैबिनेट मंत्री और एक उच्च स्तरीय व्यापार प्रतिनिधि मंडल भी  है। जर्मनी भारत का सबसे बड़ा व्यापार में यूरोपियन भागीदार है। साथ जर्मनी भारत में सातवां सबसे बड़ा विदेशी निवेशक है।