10 अक्तूबर 2015

गंगा यमुनानी तहजीब की मि‍साल थे राठी

आगरा:बोहरे राम गोपाल राठी गंगा जमुनी तहजीब की मि‍साल थे,कि‍सी जाति‍,धर्म,या मजहब की सीमाये कभी उनके व्‍यक्‍ति‍त्‍व को बांध नहीं सकीं ।यह कहना था राज्‍य सभा सदस्‍य राजबब्‍बर का जो कि‍एम डी जैन इंटर कॉलेज सभागार में शहर के प्रमुख समाज सेवी एवं ताजि‍दगी कांग्रेसी रहे स्‍व राठी के जन्‍मशती समारोह को सम्‍बोधि‍त कर रहे थे।इस अवसर पर अखि‍ल भारतीय महेश्‍वरी महासभा के महामंत्री राज कुमार भूतडा,पूर्व सांसद नि‍हाल सि‍ह जैन, जल  सेवक बांके बि‍हारी लाल महेश्‍वरी, राम लीला..
कमेटी के अध्‍यक्ष एवं वि‍धायक जगन प्रसाद गर्ग ,राम लीला    कमेटी के महामंत्री श्री भगवान अग्रवाल, वरि‍ष्‍ठ कांग्रेसी राम टंडन, स्‍वतंत्रता सेनानी रानी सरोज गौरि‍हार, डा आर एस पारीक, डा म सी गुप्‍ता, सर्राफा कमेटी के महामंत्री धन कुमार जैन, नीरज कुमार महेश्‍वरी, पूर्व पार्षद अशोक कुमार राठी मंचस्‍थों मे शामि‍ल थे। सम्‍मानि‍त होने वालों में नजीर अहमद, धन कुमार जैन, डा बी बी महेश्‍वरी, डा डी सी गोयल, डा पवन पारीक, उपेन्‍द्र सि‍ह, वि‍नोद बंसल (जॉन मि‍ल्‍टन),वशीर अहमद, संदीप सारडा, कुंज बि‍हारी काल्‍या, सलमान शाह, डा अशो गर्ग,पूर्व वि‍धायक डा अनुराग शुक्‍ला, अतुल कुमार बि‍यानी(इलहाबाद), डा राजीव उपाध्‍याय, डा एम सी गुप्‍ता, भारत भूषण गप्‍पी, ,पवन  आगरी तथा डा प्रमोद मि‍त्‍तल मंच पर सम्‍मानि‍त कि‍ये गये जबकि‍स्‍वरूप चन्‍द्र जैन, पुरुषोत्‍तम खंडलेवाल, डा ज्ञान प्रभाकर,डा रवि‍सबरवाल,डा अरि‍न्‍जय जैन, डा नि‍खि‍ल चतुर्वेदी तथा डा राजीव मंगल को उनके घर जाकर सम्‍मान दि‍या गया।कार्यक्रम का संचालन साहि‍तयकार पवन आगरी और पी सी नरवार ने कि‍या। (ललि‍त बंसल की रि‍पोर्ट)