2 अक्टूबर 2015

अमेरि‍का का पांचवां बेडा फारस की खाडी में पहुंचा

--आई एस आई एस पर हवायी हमले तेज हुए

(फीर पहुंचा अमेरि‍का की फौजी पंचवां बेडा)
नई दि‍ल्‍ली: सीरिया और इराक में सक्रिय अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के जमीनी ठिकानों पर  अमेरिकी वायुसेना ने नि‍शाना बनाने की कार्रवाही पर अमल शुरू कर दि‍या है।  मनामा (बहरीन) से मि‍ली जानकारी के अनुसार  हवाई हमलों के अलावा  समुद्र में इसके लड़ाकों से निपटने के लिए अमेरिकी नौसेनाका पांचवां जहाजी बेड़ा फारस की खाड़ी में मुस्तैद है।
इस बेड़े की जद में फारस की खाड़ी, लाल सागर के अलावा हिंद महासागर का भी कुछ हिस्सा है। भारतीय उर्दू पत्रकारों के एक प्रतिनिधिमंडल को अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि इस जंग का दायरा महज दुश्मन के ठिकानों को तबाह करने और उन्हें रोकने तक..
सीमित नहीं है।
बल्कि समुद्र में हर अवैध गतिविधि पर नजर रखी जाती है जिससे उन आतंकवादियों को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष फायदा पहुंचता है जो समाज में सहअस्तित्व के खिलाफ हैं। कोमोडोर एरिक वरस्टॉर्म ने बताया कि समुद्र में डकैती, तेल की चोरी और दूसरी अवैध गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है।