10 अक्तूबर 2015

दिल्‍ली में प्रवेश करने पर ट्रकों को देना होगा प्रदूषण कर

प्रदूषण पर नियंत्रण  के पहल में दिल्ली आगे है। अब  दिल्‍ली में प्रवेश करने वाले ट्रकों को  पर्यावरण कर देना होगा। दिल्‍ली में प्रदूषण पर नियंत्रण के उद्देश्‍य से राष्‍ट्रीय हरित अधिकरण ने प्रवेश करने वाले सभी वाणिज्‍यक वाहनों पर स्‍थानीय कर के अतिरिक्‍त पर्यावरण कर लगाने का भी आदेश दिया है। 
हरित अधिकरण ने दो एक्‍सल वाले वाहनों से सात सौ रूपये तथा तीन एक्‍सल वाले वाहनों से एक हजार रूपये प्रदूषण  कर देने के आदेश दिये हैं।राष्‍ट्रीय हरित अधिकरण ने कहा है कि इस राशि का उपयोग राजधानी के वायु प्रदूषण को कम करने के लिए किया जायेगा।