18 सितंबर 2015

शरणार्थी समस्या से निपटने के लिए हंगरी में आपातकाल लागू

सर्बिया से सीमा पार कर हंगरी में  गैर कानूनी प्रवेश करने के कारण दस हजार लोगों को गिरफ्तार करने के बाद हंगरी ने  शरणार्थी समस्या से निपटने के लिए देश में आपातकाल लागू कर दिया।
ये शरणार्थी सीरिया और अफगानिस्तान से आए थे। 
उधर, सर्बिया  सीमा पर शरणार्थियों की आई बढ़त के मद्देनजर वह हंगरी से सीमा खोलने पर बात कर रहा है।संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायोग की प्रवक्ता मेलिसा फ्लेमिंग ने कहा है कि सर्बिया से लगी हंगरी की सीमा बंद होने से शरणार्थी दूसरी ओर रुख कर सकते हैं। ज्ञात होगा कि सर्बिया की सीमा से 2015 में अब तक हंगरी में दो लाख शरणार्थी आ चुके हैं।