![]() |
| मोदी सोनिआ शब्दों का युद्ध |
नयी दिल्ली : एक तरफ दो दिन पहले कांग्रेस कार्यसमिति में सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हवाबाज कहा था और उनकी चुनावी घोषणाओं को हवाबाजी की संज्ञा दी थी। इसका जबाब देते हुए नरेंद्र मोदी ने भोपाल में सार्वजनिक मंच से सोनिया गांधी को हवालाबाज बताया और कहा कि हवालाबाज हमसे हिसाब मांग रहे हैं। मोदी के भोपाल में दिए इस बयान के घंटे भर के भीतर ही कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मोदी सरकार को हवाबाज के साथ-साथ दगाबाज भी है। अब प्रतीक्षा के तरफ से तीखे अंदाज में जवाब की।दोनों नेताओं ने शब्दों की लड़ाई से मर्यादा को ताख पर रख दिया।
