महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने फेसबुक के सहयोग से ‘शतकीय महिला पहल’ की शुरूआत की है। इसके लिए 100 कामयाब महिलाओं के नामांकन मांगे गए हैं। लोगों की भागीदारी बढ़ाने के लिए नामांकन विषयक महत्वपूर्ण प्रयास किया जा रहा है। इस पहल के तहत ऐसी 100 महिलाओं को चुना जाएगा जिन्होंने पूरे देश में समुदाय और राष्ट्र निर्माण के लिए योगदान किया है। ‘शतकीय महिला पहल’ के अंतर्गत एक प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया जाएगा ताकि सोशल मीडिया के जरिए लोग 100 कामयाब महिलाओं के नाम सुझा सकें। इस पहल की शुरूआत 15 जुलाई, 2015 को की गई है।...
सोशल मीडिया हमारे रोजाना जिन्दगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है और लोग इसके जरिए अपने विचार साझा करते हैं, सूचनाओं का आदान-प्रदान करते हैं, विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय जाहिर करते हैं और विश्व के हर भाग में रहने वाले लोगों से संपर्क करते हैं। इंटरनेट और मोबाईल टेलीफोन के जरिए सोशल मीडिया के व्यापक प्रसार को ध्यान में रखते हुए सरकार ने फेसबुक के सहयोग से इस पहल के जरिए नागरिकों से सीधा संपर्क करने का निर्णय किया है।
देश भर के भारतीय सकारात्मक और प्रेरक घटनाक्रमों से प्रेरित होते हैं तथा उन्हें ‘लाईक’ एवं ‘शेयर’ करके अपनी राय देते हैं। प्राय: सकारात्मक घटनाक्रम ‘वाइरल’ हो जाता है। बहरहाल इस पहल से लोगों को यह अवसर मिलेगा कि वे केवल ‘लाईक’ एवं ‘शेयर’ तक सीमित न रहते हुए उनपर ‘ऐक्ट’ करें। अब सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति उन गुमनाम कामयाब महिलाओं को नामांकित कर सकते हैं और उन्हें धन्यवाद देने के साथ-साथ यह बता सकते हैं कि वे राष्ट्र के लिए कितनी महत्वपूर्ण हैं।
