15 अगस्त 2015

गांधी स्मारक में भी इस बार मनाया गया स्वतंत्रता का जश्‍न

--शहीद भगत सि‍ह के आश्रयस्‍थल रहे भवन का भी जीणोद्धार होगा

गांधी स्‍मारक में मनाया गया आजादी
 का जश्‍न।रानी सरोज गौरि‍हार 
को राजीव गुप्‍ता ने शाल उढाकर कि‍ंया
 सम्‍मानि‍त,आकांक्षा समि‍त की 
अध्‍यक्ष श्रीमती संगीता भटनागर 
इस अवसर पर थीं उपस्‍थि‍त)


आगरा: चार दशक के बाद यमुना कि‍नारा स्‍थि‍त गांधी स्‍मारक में भी आजादी का जश्‍न मनाया गया। सबसे बडी बात यह हुई कि‍ अब गंधी स्‍मारक जीर्णशीर्ण स्‍थति‍ में नहीं रहा। इसके जीणोद्धारके कार्य में आर्केलाजी कल सर्वे आफ इंडि‍या को बाधक बनने से राकेा गया यह अपनक आप मेंआगरा प्रशासन खास कर जि‍ला अधि‍कारी पंकज कुमार की खास दि‍लचस्‍पी से ही संभव हो सका।अन्‍यथा पूर्व में जि‍तने भी प्रयास होते रहे बजट और गंभीर कोशि‍शें होने के बावजूद कामयाबी नहीं मि‍ल सकी। गांधी स्‍मारक के जीर्णोद्धार से अगर सबसे ज्‍यादा कोई प्रसन्‍न है तो वह हैं श्री चि‍म्‍मनलाल जैन ।96 वर्ष्‍ीय श्री जैन से गांधीवादी खादी कार्यकर्त्‍ता के रूप में  रूप में उस दौर में चर्खा चलाया है जबकि‍ आगरा मंडल में खादी भंडारों के माध्‍यम से खादी बि‍क्री का व्‍यवस्‍थि‍त इंतजाम नहीं था...
टीम इंडिया राइजिंग(टी आई आर) द्वारा भी स्‍मारक की स्‍थि‍ति‍ ठीक कि‍ये जाने पर भारी प्रसन्‍नता का इंजहार कि‍या है।  टीआईआर ने बापू की जयंती( 2.10.2014 ) पर जागरुकता अभियान चलाया गया था. जिसमें आकाक्षा समिति की श्रीमती संगीता भटनागर ने टीम के साथ हाथ बटाया था और इस जगह को दोबारा जीवत करने के लिये यहा के लोगो से वादा किया था। टीम के सदस्‍यों को प्रसन्‍नता है कि‍ कि‍ कि‍या गया वायदा पूरा हो गया है।
स्‍वाधीनता दि‍वस के अवसर पर  जीवन मित्र परिवार गाँधी स्मारक पंहुचा और बस्ती के बच्चो के साथ मानाने , वहा झडा रोहण किया बुजुर्गो का सम्मान किया और बच्चो को मिठाई बाटी ।
अपरान्‍ह  मण्डलायुक्त प्रदीप भटनागर ने कमिश्नरी में ध्वजारोहण किया और राष्ट्रगान के पश्चात अपने सम्बोधन में कयी अन्‍य उपलब्‍धि‍यों के साथ ही बताया कि‍ स्वतंत्रता संग्राम का नेतृत्व करने वाले महात्मा गांधी ने आगरा में भी 15 दिन विश्राम किया था उस स्थान की पिछले कुछ वर्षों से स्थिति बहुत दयनीय थी जिसको सवांरने के लिए एक प्रण किया गया और वह स्थान आज देखने लायक तैयार है।

अपरान्‍ह आंकंक्षा समि‍त की अध्‍यक्ष एवं अन्‍य सदस्‍याओं ने गांधी स्‍मारक में स्‍वतंत्रता संग्राम सेनानि‍यों और उनके परि‍वारों के साथ कार्यक्रम आयोजि‍त कि‍या जि‍सके दौरान स्‍वतंत्रता सेनानी सरोज गौरि‍हार को समाज सेवी एवं उद्यमी श्री राजीव गुप्‍ता के द्वारा शाल उढाकर सम्‍मानि‍त भी कि‍या गया।