31 अगस्त 2015

अब ‘एन एच- टू’ के दि‍ल्ली‍-- आगरा भाग की होगी दुरुस्तीि

--एक सप्‍ताह में सडक नहीं बनी तो खुद बनवायेगा एएच आई

आगरा, एन एच –टू से टोल को वसूलने वाली प्राईवेट कंपनी को बनाने वाली टोल रोड कंपनी अब दि‍ल्‍ली –मथुरा के बीच के भाग को अब दुरुस्‍त करना होगा। सडक मरम्‍मत की कार्ययोजना बनाकर सार्वजनि‍क करनी होगी।जि‍सके तहत सडक के गढ्ढे भरे जाने हैं, टूटे कि‍नारों की मरम्‍मत और जहां जहां भी सडक धसकी हुयी है वहां उसे ठीक करवाना होगा। यही नहीं अनधि‍कृत रूप से तोड रखे गये डि‍वाईडरों भी ठीक करवाना होगा।दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को अपने एक आदेश में कहा है कि‍ अगर सडक सही नहीं है तो उस पर से टोल वसूली नही हो सकती है

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के परि‍प्रेक्ष्‍य में एन एच आई ने प्राईवेट ठकेदार को नोटि‍स जारी कर दि‍या है,जि‍समे कहा हे कि‍ दो सप्‍ताह के भी भतर सडक की मरम्‍मत करवाये अन्‍यथा उसके द्वारा खुद ी सडक की मरम्‍मत करवाने के बाद बि‍ल को उसे भेज दि‍या जायेगा।वर्तमान में इस रोड के बदरपुर से आगरा तक के भाग को सि‍क्‍स लेन का कि‍ये जाने के प्रोजेक्‍ट पर काम चल रहा है।रि‍लाइंस इन्‍फ्राटेक इसके लि‍कये एन एच आई का कंसाइनर है और उसी के द्वारा टोल कलैक्‍शन का काम कि‍या जा रहा है।अपने प्रोजेक्‍ट को जमीनी तौर पर अंजाम दि‍ये जाने के लि‍ये कंपनी की ओर से स्‍पेशल परपज व्‍हैकि‍ल लि‍ (एस पी डव्‍लू लि‍) का गठन कि‍या जा रहा है।वास्‍तव में यही कंपनी टोल वसूली और प्रोजेक्‍ट को अंजाम दे रही है।
अत्‍यंत व्‍यस्‍त रहने वाले इस मार्ग पर आये दि‍न एक्‍सीडेंट होते रहते हैं। जि‍न यात्रि‍यों को नोरूडा नहीं जाना होता है सडक की बदहाली के कारण यमुना एसप्रेस वे को पकडना होता है।सडक की सबसे गडबड हालत फरीदाबाद, कोसी और सि‍कन्‍दरा से जवाहरपुल के बीच के भागों की है।

आगरा डव्‍लपमेंट फाऊंडेशन के श्री के सी जैन एन एच टू की बदहाली का मामला कयी बार केन्‍द्रीय भूतल परि‍वहन मंत्री से उठाचुके हैं फलस्‍वरूप रुका हुआ प्रोजेक्‍ट तो चालू हो गया और आगरा बाईपास पर प्रस्‍तावि‍त तीन फ्लाई ओवररों पर भी काम शुरू हो गया कि‍न्‍तु रोड रि‍पयर के काम में कोयी प्रगति‍ नहीं हुयी