14 अगस्त 2015

पाकि‍स्ताान कश्मीेर के अलगावादि‍यों को समर्थन करता रहेगा

देश में जंग जैसे हालात पाक राष्‍ट्रपति‍ ममनून ने स्‍वीकारा


(पाकि‍स्‍तान के हाईकमि‍श्‍नर 
अबदल बासि‍ह)
नई दि‍ल्‍ली : नई दिल्ली स्थित पाक हाई कमिशन में पाकि‍स्‍तान की 69 वां स्‍वतंत्रता दि‍वस मनाये जाने के अवसर पर  हाई कमिश्नर अब्दुल बासित ने कहा कि  पाकिस्तान उन कश्मीरी लोगों कीमदद करेगा, जो आजादी के लिए लड़ रहे हैं। बासित ने कहा, ''जम्मू-कश्मीर के लोगों की उम्मीदों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। उनकी वाजिब कोशिशों में चाहे जितना वक्त लगे, पाकिस्तान कभी कश्मीरी लोगों और उनके हितों को नहीं छोड़ेगा। ''
उन्‍हों ने कहा कि‍
पाकिस्तान हमेशा से भारत से बेहतर रिश्ते रखने की कोशिश करता रहा है और इसमें कश्मीर बेहद अहम मुद्दा है। बासित ने कहा कि पाकिस्तान तब तक कश्मीरी लोगों का फेवर करता रहेगा, जब तक उन्हें उनका हक नहीं मिल जाता
  उधर इस्‍लामाबाद में आजादी के जश्‍न के अवसर पर  बोलते हुए राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने कहा कि उनके देश में जंग जैसे हालात रहे। न केवल घरेलू, बल्कि बाहरी मोर्चे पर भी खतरा बना हुआ है। इस सबके बावजूद भारत का नाम न लि‍ये जाने के बावजूद धमकी देने के अंदाज में कहा कि‍  इलाके में होने वाली दखलअंदाजी को देश बर्दाश्त नहीं करेगा। वह इस्लामाबाद के कनवेंशन सेंटर में इंडिपेंडेंस डे सेलिब्रेशन में बोल रहे थे। उन्‍होंने कहा कि‍ अगर देश की अखंडता पर कोई खतरा उमड़ा तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। राष्ट्रपति ने कुछ घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि कुछ नेगेटिव एलिमेंट्स देश की एकता को खतरा पहुंचाने की कोशिश में हैं और उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।