4 अगस्त 2015

सरकार भिकारिओ को जॉब देगी , चलती ट्रेनों में 'बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ' के प्रचार का गाना सुनाना

नई दिल्ली: बताया गया है कि चलती  ट्रेनों में जुगाड़ से जीवन यापन करने वाले भिकारी सरकार की महत्वकांक्षी योजना 'बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ' का प्रचार करते हुए दिखाई देंगे । जीवन के साथ  संघर्ष  करते  ये भीखारी अब केंद्र सरकार की योजनाओं का गुणगान करते हुए नज़र आएंगे। 
 ट्रेनों में गाना गाकर भीख मांगने वाले भिखारियों को रोजगार देने की  ये सरकार की नई योगना  है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत  3 हजार पुरुष और महिला भिखारियों को प्रशिक्षित करने की तैयारी की जा  रही है। 
 सूचना और प्रसारण मंत्रालय का यह  प्रोजेक्ट प्रोजेक्ट  ड्रामा डिविजन और  ऑल इंडिया रेडियो की देखरेख में होगा । बताय गया है प्रोजेक्ट की शुरुआत मुंबई में की जाएगी और उसके बाद देश के अन्य  शहरों जारी रहेगा।