23 अगस्त 2015

भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट,सेंसेक्स 1000 अंक टूटा

स्टॉक एक्सचेंज 
मुंम्बई -भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को कारोबार के पहले ही दिन भारी गिरावट आई है ।मार्केट शुरू होने पर सेंसेक्स करीब 1000 अंक टूट गया। यह 16 जून के बाद सेंसेक्स में सबसे बड़ी गिरावट है। निफ्टी भी 8000 के स्तर के नीचे लुढ़क गया। निफ्टी में 250 अंको से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली।सेंसेक्स के सभी 30 शेयरो में तेज गिरावट नज़र आई । सबसे ज्यादा गिरावट गेल के शेयरों में हुई, जो करीब 8 प्रतिशत  टूटा ।वहीं एक्सिस बैंक और वेदांता के शेयरों में 6 पर्सेंट की गिरावट हुई है।अंतरराष्ट्रीय बाजारों से  प्राप्त निगेटिव सेंटिमेंट्स  गिरावट के पीछे प्रमुख वजह है।चीन के बाजार में स्लोडाउन  की आशंका को देखते हुए विदेशी निवेशक उभरती हुई अर्थव्यवस्थाओं से अपना पैसा निकाल रहे हैं। ये ट्रेंड भारत में भी देखने को मिल रहा है।