27 जुलाई 2015

टीम इण्डिया राइजिंग का सफाई अभियान बलका बस्ती आगरा स्थित 1873 में बने प्राचीन 'ताल मंगलेश्वर' पहुंचा

आगरा।(डॉ. आनंद राय )  पिछले एक वर्ष में  शहर के दर्जनों महत्वपूर्ण स्थलों पर श्रमदान कर उन्हें संवार चुकी 'इंडिया राइजिंग' ने सफाई व जागरुकता अभियान बलकाबस्ती स्थित मंगलेश्वर मंदिर के निकट सन 1873 में राजपुताना शैली में बने प्राचीन 'ताल मंगलेश्वर' पर चलाया. टीम ने यहाँ ताल व आस पास की कूड़ा/गन्दगी को भी साफ़ किया व क्षेत्रीय नागरिकों से गन्दगी व कूड़ा न फ़ैलाने की गुजारिश की. टीम को नगर निगम का ट्रैक्टर व गैंग समेत पूरा सहयोग मिला. 

इंडिया राइजिंग के परिवार में सम्मिलित होने वाले नए सदस्यों में  माया देवी, मीरा त्यागी, अनुराग मून, शुभम दास, देवेन्द्र कुमार, सोनू कुमार, हीरा लाल, मुकेश कुशवाह, राजूभाई सविता, रवि कुशवाह, अजय राजपूत, मुरारीलाल पेथौरिया, आकाश दुबे, शिव सागर, कुशाग्र, अभय प्रताप आदि ने टीम की सदस्यता ली. इनके साथ साथ कई क्षेत्रीय नागरिक और बच्चे भी अभियान शामिल रहे।
आज के कार्यक्रम में सहयोग करने वाले इंडिया राइजिंग टीम के सदस्य अशोक वर्मा, उमेश कुमार, फातिमा खान, प्रीती लवानिया, यतीन्द्र सीसोदिया, अनिल शर्मा, अमिताभ गुप्ता, विवेक रायजादा, विशाल रायजादा, सुनील चोपड़ा, नितिन जोहरी, संदीप शर्मा, प्रदीप अगरवाल व अन्य सदस्य मौजूद रहे.