20 जून 2015

‘आगराइट्स’ ने दर्शाया योग के प्रति‍ अनुराग

--पालीवाल पार्क में अलग अलग ग्रुपों में लोगों ने कि‍या योग्

--सपाई रहे उदासीन वहीं भाजपाई दि‍खे योगाचार्यो की सी भूमि‍का में


पालीवाल पार्क में योग दि‍वस पर भी रोज की तरह हीएक्‍टि‍व रहीं मार्नि‍ंग
 वाकरों की  रुटीन 'योग अभ्‍यास मंडलि‍यां (फोटो :प्रदीप खंडेलवाल)
आगरा,पालीवाल पार्क में योग आयोजन एक सामान्‍य गतवि‍धि‍ है। प्रात:योग सीखने सि‍खाने वाले ग्रुप वहां एक्‍टि‍व दि‍खते हैं। बहुत से लोगों को इन्‍हीं ग्रुपों में पहली बार योग करने और उसे समझने का अवसर मि‍ला है। पलीवाल पार्क ईको क्‍लब बागवानी के अध्‍यक्ष प्रदीप खंडेलवाल पि‍छले दो साल से मार्नि‍ंग वाकरों में सबसे ज्‍यादा एक्‍टि‍व में ।जाहि‍र है योगदि‍वस पर भी उनकी सक्रि‍यता रही। आधा दर्जन ग्रुपों ने यहां अलग अलग अपने स्‍टाइल में इंटरनेशनल योग डे मनाया।चैम्‍बर आफ कामर्स एंड इंडस्‍ट्रीज के पूर्वाध्‍यक्ष राजीव गुप्‍ता ने कहा है आगरा में योग के प्रति‍ लोगों में स्‍व प्रेरणा रही है। उन्‍होने दावा
कि‍या कि‍ आगरा में योग दि‍वस कामयाब रहा।वैसे आगरा में योग का बडा आयोजन आगरा कालेज की फील्‍ड में हुआ था।जो भी हो सरकारी उदासीनता के बावजूद आगरा में योग दि‍वस पूरी तरह से काम याब रहा। राजनैति‍क तौर पर देखा जाये तो सपाई अपने क्षेत्रों में भी योग आयोजनों को लेकर उदासीन रहे वहीं भाजापाई खास कर संघ परि‍वार के सदस्‍य आयोजनों में बि‍ना बुलाये महमानों की सी भूमि‍का में भी शि‍रकत करने पहुंचे।यही नहीं जनता के द्वारा भी हालातों के परि‍प्रेक्ष्‍य में उन्‍हें योगाचार्यों के रूप में ही ट्रीट कि‍या गया।