दिल्ली में छात्रों के लिये उच्च शिक्षा और कौशल शिक्षा गारंटी योजना को मंजूरी का फैसला दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया।योज़ना के तहत छात्रों को उच्च शिक्षा में पढ़ने के लिये दस लाख रूपये का ऋण मिल सकेगा। इसके लिये कोई जमानत राशि की जरूरत नहीं होगी। इसके साथ ही इसके आवेदन के लिए प्रोसेसिंग शुल्क भी नहीं लिया जायेगा। इस योगना से अभिभावकों को अपने बच्चों को हायर एजुकेशन और स्कूल एजुकेशन दिलाने के लिए धन की चिंता नहीं करनी पड़ेगी।