1 जून 2015

ईरान पर संयुक्त राष्ट्र प्रतिबंध जारी रखने पर 6 देशों के बीच बनी सहमति

अमरीका, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, रूस और चीन, दुनिया के छह शक्तशाली  देश ईरान द्वारा भविष्य में अपने तय कार्यक्रम से अलग परमाणु कार्यक्रम शुरू करने पर फिर से उसके खिलाफ संयुक्त राष्ट्र प्रतिबंध को जारी रखने पर सहमत हो गए हैं।30 जून की समय सीमा से पहले यह सहमति बन जाने के बाद अब ईरान के साथ होने वाले समझौते को लेकर प्रमुख बाधाएं समाप्त हो गई है। इन देशों के बीच  यह सहमति कायम हो जाने के बाद ईरान के साथ संभावित परमाणु समझौता अब नजदीक दिखने लगा है। इस नई सहमति के अनुसार यदि ईरान द्वारा समझौते का उल्लंघन होने का कोई मामला सामने आता है तो इसकी जांच, विवाद सुलझाने वाले एक पैनल के माध्यम से की जाएंगी...
इस पैनल का फैसला अहम साबित होगा।उधर  अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी आई.ए.ई.ए. भी ईरान के परमाणु कार्यक्रम की नियमित देख-रेख करेगा और अपनी रिपोर्ट जारी करेगा।