अब जापान में 18 वर्ष की उम्र के युवा भी वोट दे सकेंगे। वोटर की उम्र सीमा को 20 से घटाकर 18 वर्ष कर दिया है। इससे 24 लाख अतिरिक्त मतदाता जुड़ जाएंगे।
इससे पहले 1945 में यहां मतदाताओं की उम्र सीमा 25 से कम कर 20 वर्ष की गई थी। नए युवा मतदाता अगले वर्ष गर्मियों के महीने में उच्च सदन के लिए होने वाले चुनाव में पहली बार मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।उच्च सदन ने इस परिवर्तन...
से संबंधित संशोधित चुनावी कानून को पारित का दिया है । इससे पहले निचले सदन ने इसे 4 जून को मंजूरी दी थी।
से संबंधित संशोधित चुनावी कानून को पारित का दिया है । इससे पहले निचले सदन ने इसे 4 जून को मंजूरी दी थी।