19 जून 2015

जापान ने मतदाता की उम्र सीमा को 20 से घटाकर 18 वर्ष कर दिया

अब जापान में 18 वर्ष की उम्र के युवा भी वोट दे सकेंगे।  वोटर की उम्र सीमा को 20 से घटाकर 18 वर्ष कर दिया है। इससे  24 लाख अतिरिक्त मतदाता जुड़ जाएंगे। 
इससे पहले 1945 में यहां मतदाताओं की उम्र सीमा 25 से कम कर 20 वर्ष की गई थी। नए युवा मतदाता अगले वर्ष गर्मियों के महीने में उच्च सदन के लिए होने वाले चुनाव में पहली बार मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।उच्च सदन ने इस परिवर्तन...
 से संबंधित संशोधित चुनावी कानून को पारित का दिया है । इससे पहले निचले सदन ने इसे 4 जून को मंजूरी दी थी।