2 मई 2015

यू पी के श्रमि‍कों के लि‍ये दस रुपये होगी मि‍ड डे मील की कीमत

--दस रुपये होगी मि‍ड डे मील की कीमत कि‍न्‍तु डि‍लीवरी कहा और कैसे अभी अस्‍पष्‍ट

आगरा:मुख्यम मंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि श्रमिक वर्ग  ही विकास कीबुनियाद है। बड़ी-बडी इमारतों, सडक, पुल व कारखानों सहित तमाम विकास परियोजनाऐं मजदूरों  की मेहनत और पसीने की देन है। राज्य की समाजवादी

                       --फाइल फोटपरियोजनाऐं 

सरकार श्रमिकों के लिए गम्भीर है और इस मकसद से अनेक
योजनाऐं संचालित कर रही है।
मुख्यमंत्री आज अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर यहां अपने
सरकारी आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे ।
इस अवसर पर उन्होंने पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के लिए मध्यान्ह् भोजन
सहायता योजना का शुभारम्भ किया, जिसके तहत मजदूरों को दोपहर का सस्ता भोजन
उपलब्ध कराया जाएगा। मध्यान्ह् भोजन सहायता योजना मजदूरों को सस्ता
भोजन उपलब्ध कराने की एक अनूठी योजना है,इसके तहत मजदूरों को 47 रुपये की थाली केवल 10 रुये में ही मि‍लजाया करेगी।सरकार ने यह तो घोषणा कर दी कि‍न्‍तु यह स्‍पष्‍ट नहीं कि‍या कि‍ असंगठि‍त मजदूर इस योजना का लाभ कि‍स प्रकार से उठा सकेगा।क्‍योकि‍ हस्‍थान पर भोजनालय या वि‍तरण केन्‍द्र खोले जा सकने मुश्‍कि‍ल हैं। मुख्यमंत्री ने श्रमिकों के बच्चो
के लिए आवासीय विद्यालय योजना का भी शुभारम्भ किया।
श्री यादव ने उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड
के कार्यालय भवन का शिलान्यास तथा श्रम विभाग के कार्यों की जानकारी देने
वाली एक पुस्तिका का विमोचन भी किया।