1 मई 2015

गि‍लानी की रैली में फि‍र फहराये पाकि‍स्तान के झंडे

नई दि‍ल्‍ली, कश्‍मीर को लेकर केन्‍द्र सरकार अपने कि‍ये गये तमाम र्नि‍णय उसे वि‍वादि‍त बनाते रहे हैं।शुक्रवार को हुर्रियत कॉन्फ्रेंस (जी) के चेयरमैन सैयद अली शाह गिलानी की कश्मीर त्राल रैली 
में एक बार फिर से पाकिस्तानी झंडे लहराए गए। त्राल में ही पिछले महीने पुलिस के साथ कथित मुठभेड़ में एक युवक की मौत हो गई थी। गिलानी ने जुम्मे की नमाज के बाद रैली की।
इस रैली में एक बार फिर से पाकिस्तानी झंडे लहराए गए। रैली को संबोधित करते हुए गिलानी ने कश्मीरी पंडितों की पुर्नवास योजना की आलोचना की। गिलानी ने कहा कि अमरनाथ यात्रा 30 दिनों से ज्यादा की नहीं हो।
गिलानी रैली से पहले मुजफ्फर अहमद वानी के परिवार वालों से मिले थे। आर्मी की कार्रवाई में ही वानी के बेटे खालिद मुजफ्फर की मौत हो
गई थी।