3 अप्रैल 2015

अब टी पी नगर में अब नहीं रहते पहले जैसे कूडे -मलवे के बडे बडे ढेर


-- कूडे से सामना बीनने वाले सौ से अधि‍क नशाखेरों को मुख्‍यधारा में लाने का प्रयास

-- अपोलो टायर फाऊंडेशन और ‘क्‍योर’ के सहयोग से चल रही है कायापलट की कोशि‍श

आगरा,महानगर की सफाई व्‍यवस्‍था में प्राइवेटाईजेशन का प्रयोग अधि‍कांश स्‍थानों पर भले ही कामयाब नहीं हो सका हो कि‍न्‍तु ट्रांसपोर्टनगर जरूर अपवाद है।सेंटर फार अरबन एंड रीजनल एक्‍सीलैंस (क्‍योर) ने  (ए टी एफ) के सहयोग से तीस साल से अधि‍क समय पूर्व बने ट्रांसपोर्टरों की गतवि‍धि‍यों के इस केन्‍द्र की आधार भूत जरूरत वाली सेवाओं में से सफाई ओर जनस्‍वास्‍थ्‍य के लि‍ये जो प्रयास शुरू कि‍ये थे उनका असर दि‍खना शुरू हो गया है।हाल में ही ट्रांसपोर्ट नगर के इस प्रोजैक्‍ट के सम्‍बन्‍ध में स्‍थानीय
नागरि‍कों की प्रोजैक्‍ट के सम्‍बन्‍ध में ट्रांसपोर्ट भवन में हुई बैठक में आगरा पब्‍लि‍क कैरि‍यर एसोसि‍येशन के अध्‍यक्ष ठा .चरन सि‍ह ने कहा कि‍ उनका प्रयास हे कि‍ शुरू हुआ प्रास अन्‍य स्‍थानों के समान ही फेल नहीं हो। अबतक इस स्‍थान पर करोडों रुपये खर्चकि‍ये जा चुके हैं कि‍न्‍तु जल नि‍कासी और कूडा उठाये जाने का वास्‍तवि‍क काम 1मई के बाद तब से ही शुरू हुआ जब से कि‍ यह प्रोजैक्‍ट शरू हुआ।आगरा पब्‍लि‍क कैरि‍यर एसोसि‍येशन के महासचि‍व देवेन्‍द्र गुप्‍ता ने कहा कि‍ सबसे बडी संतोश जनक बात यह है कि‍ स्‍थानीय नागरि‍कों ने प्रयासों को पूरी गंभीरता से लेकर सहभागि‍ता शुरू की। सु्प्रीम कोर्ट मानीटरि‍ग कमेटी के सदस्‍य रमन ने कहा कि‍ कूडे के प्राइमरी कलैक्‍शन का काम अगर आने वाले समय में और वि‍स्‍तार ले सका तो नि‍श्‍चि‍त रूप से ट्रांसपोर्ट नगर का यह प्रोजेक्‍ट अन्‍य स्‍थानों के लि‍ये गुड प्रैक्‍टि‍स श्रेणी का साबि‍त होगा।

नगर नि‍गम के अधि‍शासी अभि‍यंता सुरेश चन्‍द्र ने कहा कि‍ उन्‍हें प्रोजेकट की जानकारी और इसमें जनता की सहभागि‍ता को देखकर हार्दि‍क प्रसन्‍नता है।जल नि‍कासी के लि‍ये जो अवशेष नालि‍यां और सडकें नगर नि‍गम के स्‍तर से बनवाये जाने को अपेक्षि‍त की जाती रही है उनको बनवाने का प्रयास कि‍या जायेगा।

प्रख्‍यात रंगर्मी और सोशल एक्‍टवि‍स्‍ट अनि‍ल शुक्‍ला ने कहा प्राजेक्‍ट में उनकी सहभागि‍ता भटके हुए कि‍शोरों को घेरे हुए नैराश्‍य से मुक्‍ति‍ दि‍लवाकर समाज की मुख्‍यधारा से जोडने की है।उन्‍हों ने कहा कि‍ सौ से अधि‍क कि‍शोरों को वह अब तक रंगमंच और दस्‍तकारी कलाओं की ओर उन्‍मुख कर चुके हैं।इनमें से अधि‍कांश वे है जो कि‍ उनके संपर्क में आने से पूर्व दि‍नभर कूडे में से कबाडि‍यों को बि‍कने का सामान ढूढा करते थे और जो पैसा शाम को मि‍लता था उससे रात को शराब पी कर जमकर हंगामा कि‍या करते थे।सुप्रीम कोर्टमानीटरि‍ग कमेटी के सदस्‍य रमन ने कहा कि‍ उनकी कोशि‍श होगी कि‍ ट्रांसपोर्ट नगर को लेकर जो भी येजनाये लम्‍बि‍त हैं उन्‍हें तेजी के साथ पूरा करवाया जाये।परि‍योजना अधि‍कारी राजेश कुमार ने कहा कि‍ ‘मेरा स्‍वच्‍छ ट्रांसपोर्ट नगर ‘ अभि‍यान को एक बडी चुनौती के रूप में लि‍या था कि‍न्‍तु उन्‍हे लगता है कि‍ आने वाले वकत में यह अभि‍यान नही कहलायेगा क्‍योकि‍ इसके तहत जो अपेक्षायें नागरि‍कों से कर रहे थे वे अब उनकी आदत में शामि‍ल होती जा रही हैं।महि‍लाओ की भागीदारी संभव हो जाने से हमारी मुश्‍कि‍लें कम हो गयी हैं।शुरूआत में दो गलि‍यो के 54 दूकानदारों और घरों से सुाई के काम की शुरूआत की गयी थी जबकि‍ वर्तमान में यह संख्‍या काफी बढ चुकी है।उन्‍हों ने संतोष व्‍यक्‍त कि‍या कि‍ अपोलो(ए टी एफ) की क्‍्लीनि‍क को  क्षेत्र के हैल्‍थ सेंटर के रूप में अपना लि‍या है और चि‍कि‍त्‍सकीय परामर्ष सहि‍त यहां मौजूद सुवि‍धाओं का लाभ उठा रहे हैं।ट्रांसपोर्ट क्षेत्र के एक्‍टि‍वस्‍ट राम मोहन कपूर और समाज सेवी सुश्री गीता कृष्‍णेय ने भी संगोष्‍ठी में अपने वि‍चार व्‍यक्‍त कि‍ये।