4 अक्तूबर 2020

गांधी जयंती पर खादी की रिकॉर्ड बिक्री 1.02 करोड़ रुपये

 

नई दिल्ली - खादी कपड़ों  की बिक्री का आंकड़ा कनॉट प्लेस में नई दिल्ली के खादी इंडिया आउटलेट पर 1 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर गया। 2 अक्टूबर को खादी की बिक्री  1,02,19,496 रुपये दर्ज की गई , जो मौजूदा कोरोना महामारी की स्थिति को देखते हुए काफी अधिक है। 2019 में 2 अक्टूबर को खादी के कनॉट प्लेस आउटलेट पर कुल बिक्री 1.27 करोड़ रुपये रही थी ।KVIC  महात्मा गांधी की 151 वीं जयंती के अवसर पर  सभी सामान  पर अपनी प्रथागत वार्षिक विशेष 20% छूट दे रहा  है। इस वर्ष खादी की बिक्री का आंकड़ा अधिक महत्व रखता है क्योंकि  कोविद -19 लॉकडाउन के दौरान लगभग सभी गतिविधियों को बंद कर दिया गया था। केवीआईसी फैब्रिक  ग्रामोद्योग उत्पादों की विशाल रेंज के अलावा हैंड मास्क और हैंड सैनिटाइजर जैसे फेस मास्क और व्यक्तिगत स्वच्छता उत्पादों को  भी  बना  रहा है।