11 अक्तूबर 2020

लगातार आठवें दिन कोविड मौतों की संख्‍या 1000 से कम

 

भारत ने आज एक अन्‍य उपलब्धि प्राप्‍त की और संक्रमण से मुक्‍त लोगों का आंकड़ा 60 लाख के पार (60,77,976) पहुंच गया। प्रत्‍येक दिन अत्‍यधिक संख्‍या में कोविड रोगियों के संक्रमण मुक्‍त होने से, भारत में निरंतर अधिक संख्‍या में लोग संक्रमण मुक्‍त हो रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटे में 89,154 लोग संक्रमण मुक्‍त हुए हैं।

देशभर में विस्‍तृत स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं, राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों द्वारा केन्‍द्र के मानक उपचार प्रोटोकॉल के कार्यान्‍वयन के साथ-साथ चिकित्‍सकों, अर्धचिकित्‍सा कर्मियों एवं अग्रणी कार्यकर्ताओं के संपूर्ण समर्पण तथा उनकी प्रतिबद्धता के बल पर रोजाना होने वाली मौतों की संख्‍या में लगातार कमी आ रही है और संक्रमण से मुक्‍त लोगों की संख्‍या निरंतर बढ़ रही है।

 पिछले लगातार आठ दिनों में, नई मौतों की संख्‍या की संख्‍या 1000 से कम रही है। देश में पिछले 24 घंटे में मौतों के 918 मामले दर्ज किए गए हैं।