31 अगस्त 2020

तेज वृद्धि के साथ भारत में 4.23 करोड़ से अधिक कोरोना जांच

भारत की ओर से व्यापक स्तर पर कोरोना जांच के लिए दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन किए जाने के कारण देश में कोविड जांच की प्रक्रिया तेजी से बढ़ी है। देश में सबसे पहले कोविड-19 जांच का काम 20जनवरी2020 को पुणे की एक प्रयोगशाला से शुरु हुआ था जोअगस्त महीने के आते आते 10 लाख से अधिक की दैनिक क्षमता पर पहुंच चुका है।
अबतक भारत में 4.23 करोड़ से अधिक लोगों की कोविड-19 जांच हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में 8,46,278 ऐसे परीक्षण किए गए।भारत में पिछले 24 घंटों  में कोविड-19 के 78512 मामले दर्ज किए गए। ऐसे में मीडिया के कुछ वर्ग में पिछले 24 घंटों में लगभग 80,000 मामले दर्ज किए जाने की आई खबरें निराधार हैं।

पिछले 24 घंटों में देश में दर्ज किए गए कोविड के नए मामलों में से 70 प्रतिशत अकेले सात राज्यों से रहे हैं। इनमें से, अधिकतम (21%) प्रतिशत महाराष्ट्र से ,(13.5%) आंध्र प्रदेश से ,(11.27%) कर्नाटक से ,(8.27%)  तमिलनाडु से ,(8.27%) उत्तर प्रदेश से, (3.85%) पश्चिम बंगाल से और ,(3.84%)  ओडिशा से हैं।