9 जुलाई 2020

भारतीय फिल्म प्रेमियों को खूब हंसाया था सूरमा भोपाली ने

शोले में सूरमा  भोपाली के नाम से लोकप्रिय  हुए जगदीप का 81 वर्ष की उम्र पर निधन हो गया। उनका  असली नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी था। कई हॉरर फिल्मों में उनके प्रदर्शन के लिए भी जाना जाता है, खासकर रामसे ब्रदर्स की फिल्मों  में। वह पुराण मंदिर और 3 डी सामरी जैसी प्रसिद्ध हिट फिल्मों में दिखाई दिए। आयु से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं के कारण 8 जुलाई  को मुंबई में उनके घर पर उनकी मृत्यु हो गई। जगदीप ने सिनेमा में  शुरुआत 1951 की फिल्म "अफसाना" से की, जिसने फिल्म निर्माता बीआर चोपड़ा के निर्देशन में पहली फिल्म बनाई। उन्होंने लगभग  400 फिल्मों में काम किया था ।