12 जून 2020

गुरुग्राम में हर घंटे कोरोनो के नए केस

गुरुग्राम में एक स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि  "हम हर दिन 100 से अधिक कोरोनोवायरस मामले दर्ज कर रहे हैं। यह हमारे लिए चिंता की बात है। हम इसे  फैलने से रोकने  के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।"  बताया जाता है कि गुरुग्राम में हर घंटे औसतन 7 से 10 मामले सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को जिले में 185 नए सकारात्मक मामले सामने आए । स्वस्थ अधिकारी अनुसार गुरुग्राम में रोगियों की संख्या  2,922 तक पहुंच गई  जिसमें  1,927 सक्रिय मामले हैं। 976 लोगों  को ठीक किया गया और छुट्टी दे दी गई। दस  मरीज अभी भी  गंभीर हालत में हैं और वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। शहर में अब तक  19 मौतें भी हुई हैं।