27 जून 2020

क्या भारत में बेरोज़गारी की दर कम हो रही है ?

भारत में गैर-सरकारी संगठन सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकॉनमी (सीएमआईई) ने अपने सर्वे के परिणामों के बाद रिपोर्ट में कहा है कि देश में बेरोजगारी की दर गिरना शुरू हो गई है तथा लॉक डाउन में ढील दिए जाने के बाद आर्थिक गतिविधि फिर से शुरू हुई है और रोजगार के अवसर दिखाई देने लगे हैं ।
किंतु  बेरोज़गारी की वास्तविक स्थिति क्या है यह तो सरकारी रिपोर्ट से ही पता लग पाएगा । फि‍लहाल सरकार काम के अवसर प्रदान करने के लि‍ये प्रयास रत है, उधर काम को छोड कर अपने मूल गांवों की ओर श्रमि‍कों का पलायन करने का सि‍लि‍सला कम जरूरहुआ है कि‍न्‍तु थमा नहीं है।