29 जून 2020

एयर इंडिया 3 से 15 जुलाई के बीच 170 अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों का संचालन करेगी

नई दिल्ली - एयर इंडिया भारत को कनाडा, अमेरिका, यूके, केन्या, श्रीलंका, फिलीपींस, किर्गिस्तान, सऊदी अरब, बांग्लादेश, थाईलैंड, दक्षिण अफ्रीका, रूस, ऑस्ट्रेलिया, म्यांमार, जापान, यूक्रेन और वियतनाम के साथ जोड़ने वाली 170 उड़ानों का संचालन करेगी। । ये उड़ानें 3 से 15 जुलाई के बीच वंदे भारत मिशन के चौथे चरण के तहत संचालित की जाएंगी। कोरोनावायरस महामारी  के कारण  अंतरराष्ट्रीय  उड़ानों को 23 मार्च से निलंबित कर दिया गया था ।