25 मई 2020

आगरा के उद्योगपति पूरन डावर ने अविष्कार की ' साईकल पर चाय की दुकान '

( पूरन डावर , रविंद्र पाल सिंह   के साथ )
आगरा के प्रमुख शू निर्यातक व समाजसेवी पूरन डावर  ने   ऐसी  भविष्य की साईकल डिज़ाइन की है  जिसके द्वारा  बहुत से बेरोज़गार लोग अपनी  कमाई  का साधन बना  सकते  हैं। स्वास्थ्यकारी नियमों के पालन करने वाली   इस साईकल में विभिन्न प्रकार की चाय कॉफ़ी के साथ बिस्कुट,समोसे रखने की  आकर्षण  व्यवस्था है, साथ ही इस  साईकल की कीमत भी अधिक नहीं है, ताकि कर्मठ लोग इसके जरिये छोटा सा व्यापार शुरू कर सकते हैं। आगरा के प्रमुख  फुटवियर निर्माता तथा उद्योगपति श्री डावर एक व्यापक रूप से यात्रा करने वाले व्यक्ति हैं और तीन दशकों से अधिक समय से जूता उद्योग से जुड़े हुए हैं। उन्होंने COVID-19 राहत कोष में 90 लाख रुपये का दान भी दिए थे । उन्होंने वायरस के कठिन समय में  जरूरतमंदों की मदद करने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं।