18 मई 2020

भारत द्वारा काबुल में राजनीतिक समझौते का स्वागत

नई दिल्ली। भारत ने  काबुल में राजनीतिक नेतृत्व द्वारा संपन्न राजनीतिक समझौते का स्वागत किया । भारत ने समावेशी शासन, राष्ट्रीय एकता, मजबूत संस्थानों, संवैधानिक व्यवस्था, समाज के सभी वर्गों के अधिकारों और अफगानिस्तान की क्षेत्रीय अखंडता का लगातार समर्थन किया है।
अफगानिस्तान में जारी और बढ़ती हिंसा और आतंक एक गहरी चिंता का विषय है। भारत ने  कोविड-19 से उत्पन्न मानवीय स्थिति से निपटने के लिए अफगानिस्तान के लोगों को तत्काल युद्ध विराम और सहायता के लिए आह्वान किया ।
भारत को उम्मीद है कि राजनीतिक समझौते और राष्ट्रीय सुलह की उच्च परिषद के सृजन से शांति और स्थिरता स्थापित करने और बाहरी रूप से प्रायोजित आतंकवाद और हिंसा को समाप्त करने के लिए नए सिरे से प्रयास किए जाएंगे।