13 मई 2020

मई अंत तक एक करोड़ नौकरी का लक्ष्य योगी सरकार का

उत्तर प्रदेश के  मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य  सरकार मई के अंत तक राज्य में एक करोड़ से अधिक रोजगार के अवसर उत्पन्न  करने का लक्ष्य रखेगी ताकि हर नागरिक को रोजगार उपलब्ध कराया जा सके। श्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि मनरेगा योजनाएं ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार का एक बड़ा स्रोत बन सकती हैं। यूपी में 23 करोड़ की आबादी के साथ, हमें हर दिन 50 लाख लोगों को रोजगार देने का प्रयास करना चाहिए। श्री योगी  ने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में सबसे चुनौतीपूर्ण काम अधिक से अधिक लोगों को रोजगार देना था और यह तभी संभव होगा जब प्रत्येक ग्राम रोज़गार सेवक ईमानदारी के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाए। प्रदेश सरकार ने  रोजगार सेवकों की मासिक मजदूरी 3,630 रुपये से बढ़ाकर 6,000 रुपये कर दी। ये सेवक राज्य में प्रतिदिन 20 लाख से अधिक मनरेगा योजना श्रमिकों की निगरानी करते हैं।