22 मार्च 2020

कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए उ प्र के 16 जिले लॉकडाउन

लखनऊ - कोरोनावायरस के प्रसार की जांच के लिए एहतियाती कदम उठाते हुए, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में तीन दिन  23 से 25 मार्च तक  16 जिलों में तालाबंदी की घोषणा की और लोगों से घर के अंदर रहने तथा किन्हीं विशेष कारणों में बाहर जाने को  कहा है । ये  लॉकडाउन लखनऊ, कानपुर, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, , मुरादाबाद, आगरा, प्रयागराज, अलीगढ़, बरेली, वाराणसी, मेरठ, आजमगढ़, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और लखीमपुर खीरी,पीलीभीत में लगाया गया है । इन जिलों में कोरोनोवायरस संक्रमण के मामले सामने आए हैं।  लॉकडाउन को कुछ और क्षेत्रों में भी विस्तारित किया जाएगा। प्रदेश में बस सेवाएं 31 मार्च तक निलंबित रहेंगी। मुख्यमंत्री योगी ने कहा किलोगों को घबराना नहीं चाहिए। उन्हें घर के अंदर रहना चाहिए और किसी भी चिकित्सा सहायता के मामले में उन्हें 112 या 102 पर कॉल करना चाहिए।