28 मार्च 2020

प्रवासी कामगारों को घर तक पहुँचाने के लिए उ प्र सरकार ने भेजीं 1,000 बसें

( पैदल चल रहे  कामगार घर बहुत  दूर  )
लखनऊ -  उत्तर प्रदेश सरकार ने दिल्ली-यूपी सीमा पर फंसे तथा पैदल चल रहे  प्रवासी कामगारों और उनके परिजनों को घर तक पहुँचाने के लिए 1,000 बसें दी   हैं। मुख्यमंत्री  योगी के सूचना सलाहकार मृत्युंजय ने  बताया  कि  शुक्रवार से इन लोगों की दुर्दशा को लेकर मुख्यमंत्री  काफी चिंतित थे।  उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक की, जिसमें यह निर्णय लिया गया कि उत्तर प्रदेश  सरकार इन कामगारों  तथा उनके परिवारों को  उनके घर तक पहुँचाने  के लिए बसों का बेड़ा भेजेगी । मुख्यमंत्री  योगी ने  कहा कि हमें लगभग 1,000 बसों की जरूरत थी क्योंकि न केवल यूपी के लोग बल्कि बिहार के लोग भी दिल्ली-यूपी बॉर्डर  पर फंसे हुए थे। इन कामगारों और उनके
परिजनों की  निकासी और सुरक्षित पारगमन सरकार के लिए प्राथमिकताएं थीं। उत्तर प्रदेश के अधिकारियों ने दावा किया कि इन प्रवासियों  को दिल्ली से बाहर निकाल कर  यूपी की सीमा पर छोड़  दिया गया है ।