13 फ़रवरी 2020

उत्तर प्रदेश के सभी मंत्री इस्तेमाल करेंगे I - Pad

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश में दफ्तरों को  पेपरलेस  करने के लिए  दस्तावेजों और अन्य कागजों को डिजिटल रूप में परिवर्तित करने पर सख्त कदम उठा रहा हैं । प्रदेश में  ई-ऑफिस प्रणाली शुरू करने और विभिन्न विभागों में ऑनलाइन कामकाज को बढ़ावा देने के बाद अब  उत्तर प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री कार्यालय को कागज रहित बनाने के लिए पूरी तरह  तैयार है।  सभी कैबिनेट मंत्रियों को भी  आई पैड दिए जा रहे हैं । बताया जाता है कि अगले हफ्ते होने वाली कैबिनेट की बैठक पेपरलेस होगी ,इसमें  सभी मंत्री आई-पैड्स का इस्तेमाल  करेंगे ।मुख्यमंत्री  के निर्देश पर सभी कैबिनेट मंत्रियों को आई-पैड दिए जाएंगे तथा  बैठकें कागज रहित होंगी और कागजों के बजाय आई-पैड का उपयोग किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  भी  सम्मेलनों और बैठकों में  अक्सरअपने  आई-पैड का उपयोग करते हुए देखे जाते हैं।