7 फ़रवरी 2020

डिजिटल व्यवसाय तेजी से पनप रहा है भारत के छोटे शहरों में

नई दिल्ली - प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के सबसे आकांक्षी युवा छोटे शहर में रहते हैं जो नए भारत की नींव हैं। आज देश में आधे से अधिक डिजिटल लेनदेन छोटे शहरों में हो रहे हैं। देश में पंजीकृत होने वाले स्टार्टअप्स में से आधे टियर -2, टियर -3 शहरों में हैं। यही कारण है कि हम टीयर -2, टीयर -3 शहरों में आधुनिक बुनियादी ढांचे के निर्माण पर तेजी से ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि राजमार्ग और रेल संपर्क में तेजी से सुधार हो रहा है। उन्होंने कहा कि 2024 तक 100 से अधिक नये हवाई अड्डे बनेंगे। साथ ही  हाल में उड़ान योजना के अंतर्गत 250 मार्ग शुरू किए गए हैं। इससे वायु सम्‍पर्क वहनीय हो गया है और भारत के 250 छोटे शहरों तक हवाई सम्‍पर्क
पहुंच गया है। प्रधानमंत्री ने कहा, “आजादी से 2014 तक जहां देश में केवल 65 हवाई अड्डे परिचालन में थे, उनकी संख्‍या पिछले 5 वर्ष में 100 से अधिक हो गई है। लक्ष्‍य टियर-2, टियर-3 शहरों में 2024 तक 100 और हवाई अड्डे बढ़ाने का है।