2 फ़रवरी 2020

कई एशियाई देशों में कोरोनोवायरस से निपटने के साधनों का आभाव

एक मौत फिलीपीन में भी

कोरोनोवायरस के मामले भारत, हांगकांग, जापान, मकाऊ, नेपाल, सिंगापुर, श्रीलंका, दक्षिण कोरिया, ताइवान और थाईलैंड सहित कई एशियाई देशों में सामने आये हैं। चीन में कुल मिलाकर मरने वालों की संख्या 360 पहुँच  गई है । एक मौत फिलीपीन में भी दर्ज़ की गई है। इस महामारी से निपटने तथा फैलने से रोकने के उपायों को एशियाई देशों में सरकारें लागू कर रही हैं। दक्षिण और पूर्व एशिया के कई देश कोरोनोवायरस से निपटने के लिए साधनों का आभाव  है। इन देशों में इस महामारी  का संभावित प्रसार विनाशकारी साबित हो सकता है। जबकि अधिकांश  पश्चिमी देशों में कोरोनोवायरस से निपटने के लिए उचित संगरोध तंत्र तथा चिकित्सा सुविधाएँ तैयार कर ली गई हैं। अधिकांश देशों की  सरकारों ने अपने नागरिकों को वापस लाने की सुविधा प्रदान की है जबकि कुछ देश इस पर अभी भी  विचार कर रहे हैं।