24 जनवरी 2020

बड़ी मछलियां फिर से गंगा में दिखाई देने लगी हैं - योगी

दो गंगा रथों को हरी झंडी दिखाते उ प्र के  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने  कहा कि लोगों ने न केवल गंगा नदी में अपने विश्वास को दोहराया है, बल्कि अर्थव्यवस्था को पवित्र नदी से भी जोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि  गंगा नदी देश के  पांच राज्यों में 2,525 किलोमीटर की दूरी तय करती है , जिनमें इसका बड़ा भाग 1,025 किलोमीटर उत्तर प्रदेश में है, इसलिए इसकी स्वच्छता की जिम्मेदारी सरकार के साथ  राज्य के लोगों पर भी है । योगी ने कहा राज्य सरकार ने नदी  को स्वच्छ बनाने और प्रवाहमान बनाने के लिए कई कठोर  कदम उठाए हैं। उन्होंने बताया कानपुर में सीसामऊ के नाले के माध्यम से पहले  14 करोड़ लीटर सीवेज गंगा में गिर रहा था और यह सिलसिला  128 वर्षों से चल रहा था। इसे बंद करने के लिए हमारी सरकार  ने महत्वपूर्ण कदम उठाये। गंगा  की सफाई के बिना, पिछले साल प्रयागराज में एक भव्य कुंभ मेला संभव नहीं था। कुंभ के दौरान, लगभग 25 करोड़ भक्तों ने स्नान किया।