9 दिसंबर 2019

ग्‍यारहवीं शरीफ का परंपरागत कार्यक्रम में बडी संख्‍या में श्रद्धालुओं की भागीदारी

आगरा: ग्‍यारहवीं शरीफ का परंपरागत कार्यक्रम परंपरागत रूप से कि‍नारी बाजार स्‍थि‍त मावा कटरा में संपन्‍न
श्रद्धालु और धर्मगुरूओं ने बडी संख्‍या में आयोजन मे की शि‍रकत
         फोटो: असलम सलीमी
 
 बडी संख्‍या में श्रद्धालुओं के द्वारा भागीदारी की गयी । इस अवसर पर पवि‍त्र 'अलम शरीफ' का दीदार भी कि‍या।
इस बार यह पर्व 8 व 9 दि‍सम्‍बर को रवि‍वार ओर सोमवार को मानाया गया। नमाज अस्र ,महि‍फि‍ल ए समां, बाद नमाज मगरीब, लंगर व बाद नमाज ईशां आदि‍ परंपरागत कार्यक्रम संपन्‍न हुए।। अजमेर शरीफ के अली हमजा,चि‍श्‍ती, फतेहपुर सीकरी सज्‍जादा नशीं रईस मि‍यां चि‍श्‍ती, ग्‍वालि‍यर के शौकत मि‍यां, फीरोजाबाद के
गुलम समादानी साहब, पानीपत के एजाज अहमद, बीकानेर के हाफि‍ज सै अजमल अली शाह, सै हैदर अली शाह, सै असद अली शाह, मैराज उद्दीन, अलीगढ के फसीउद्दीन सालार,सै इरफान हमद सलीम, समी आगई, अशफाक अहमद,इरफानी,
सै शि‍राज अहमद,शह, मवीन मि‍यां, मसूद उल जामा, महमूद उज् जमानदीम अहमद हाशमी आदि‍ ने गारि‍मा मय शि‍करकत की।
     बहुत प्राचीन है यह पाक परंपरा
आगरा:पीरन ए पीर मुहीउद्दीन अबदुल कादि‍री जि‍लानी बडे पीर साहब रह. हुजूर सल्‍ललाहो अलैहे वसल्‍लम की ग्‍यारहवीं उस्‍सानी को फति‍हा बडे जश्‍न व शानोशैकत के साथ मनाते थे। जो बाद मे हुई। इस ग्‍रहवीं शरीफ को पूरी दुनि‍यां में वि‍शेष कर भारत में बडी अकीदत व एहतराम से मनाते हैं। सन 1779ई- 1203हि‍जरी में हजरत गौस पाक के परपोते हजरत अब्‍दुल्‍ला शाह बगदादी रह. अपने पूर्वज के आदश पर आगरा पधारे। आपने आपने दादा हुजूर के आदशपर हजरत गौस पाक का अलम शरीफ बगदाद से लाकर उस समय के जाने माने सूफी संत हजरत गौस पाक के  सुपुर्द कि‍या था।