1 दिसंबर 2019

आगरा को सात नए बार लाइसेंस मिले

( प्रमुख सचिव आबकारी भूसरेड्डी )
योगी सरकार ने प्रदेश के 14 जिलों में होटल और रेस्तरां को बार के नए लाइसेंस जारी किए हैं। जिसमें लखनऊ में आठ, आगरा में सात, गोरखपुर में छह, गौतम बुद्ध नगर में चार, प्रयागराज में तीन, वाराणसी, अलीगढ़ और बदायूँ में दो-दो और मिर्जापुर, मुरादाबाद, झाँसी, गाजियाबाद, बहराइच और  बरेली में एक-एक क नए लाइसेंस जारी किए गए हैं। प्रमुख सचिव (आबकारी) संजय भूसरेड्डी ने कहा कि इस कदम से न केवल गुणवत्तापूर्ण भारत निर्मित विदेशी शराब (आईएमएफएल) की उपलब्धता सुनिश्चित होगी बल्कि आबकारी विभाग के राजस्व में वृद्धि होगी और रसोइयों, वेटर, सुरक्षा गार्ड और स्वच्छता कर्मचारियों के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।छले कुछ वर्षों में नए बार लाइसेंस जारी किए गए थे, क्योंकि वाराणसी, नोएडा, आगरा और लखनऊ में पर्यटकों की आमद चरम पर थी और आम नागरिकों की जीवन शैली भी बदल गई है ।