28 नवंबर 2019

आगरा के रेस्तरां में खुलेगी उप्र कि पहली माइक्रो ब्रेवरी, जहाँ मिलेगी ड्राफ्ट बीयर

आगरा। उत्तर प्रदेश में  आगरा का  एक रेस्तरां पहली  माइक्रो ब्रेवरी शुरू करेगा।  जहाँ ग्राहकों को कर्नाटक की तरह ताजी  ड्राफ्ट बीयर  मिल सकेगी । बताया जाता है  राज्य सरकार  ने MB-5 लाइसेंस जारी करने की अनुमति दे  दी है। जिससे रेस्तरां अपने परिसर के भीतर सेवा के लिए ड्राफ्ट बियर का निर्माण कर सकेगा । ये जानकारी प्रमुख सचिव (आबकारी) संजय भूसरेड्डी ने दी।  बिना बोतलबंद बीयर या ताजी बीयर परोसने वाली उत्तर प्रदेश की यह  पहली माइक्रो शराब  ब्रेवरी  होगी। यह  अनुमति  यूपी ब्रेवरी नियमों, 2019 के उद्घोषणा के बाद इस शर्त के साथ दी गई है कि यूपी ब्रेवरी नियमों में उल्लिखित नियमों और शर्तों का कड़ाई से अनुपालन किया जायेगा। आबकारी प्रमुख सचिव  ने कहा कि  माइक्रो ब्रेवरीज  की स्थापना से न केवल ग्राहकों को गुणवत्तापूर्ण ताजी बीयर परोसने में मदद मिलेगी, बल्कि इससे राज्य के राजस्व में भी वृद्धि होगी। अभी मुख्य रूप से नोएडा, गाजियाबाद और आगराके रेस्तरां और होटलों की मांग को पूरा करने के लिए यह  निर्णय लिया गया, जहां विदेशी पर्यटकों की आमद काफी अधिक है।