21 नवंबर 2019

एएच व्हीलर रेलवे बुकस्टॉल बनेंगे फूड और दवाइयों के स्टाल

डिजिटल क्रांति के शिकार देश के रेलवे स्टेशनों पर स्थित  एएच व्हीलर बुकस्टॉल पत्रिकाओं और किताबों की बिक्री गिरने के कारण  अब बुक स्टाल  आउटलेट के रूप में काम करेंगे , जिसमें फूड पैकेज से लेकर दवाइयां और विविध आइटम  बेचने शामिल हैं।एएच व्हीलर को सरकार ने  इसकी  अनुमति दे दी है और लाइसेंस शुल्क के लिए मुख्यालय स्तर पर बातचीत चल रही है। यह नई सुविधा पहले से ही उत्तर रेलवे के अलावा अन्य क्षेत्रों में  बुक स्टालों पर शुरू की जा चुकी  है। इस तरह की  सुविधा आगरा , इलाहाबाद, झांसी और मथुरा रेलवे स्टेशनों पर शुरू की गई है और मुरादाबाद भी  इस सूची में जोड़ा  जा रहा है।एनआर सीनियर डिविजनल कमर्शियल मैनेजर रेखा शर्मा ने  बताया कि ये स्टॉल रेलवे बोर्ड द्वारा अनुमोदित पैक किए गए खाद्य पदार्थों को बेचेंगे। इसके अलावा, दवाइयाँ और पट्टियाँ भी इन स्टालों पर उपलब्ध होंगी।