30 नवंबर 2019

ब्रिटिश कम्पनियाँ यूपी के डिफेंस कॉरिडोर में निवेश करने की इच्छुक

( मार्क गोल्ड्सैक )
लखनऊ - ब्रिटेन  की हथियार बनाने वाली कम्पनियाँ उत्तर प्रदेश के प्रस्तावित  मेगा डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में निवेश करने के इच्छुक हैं। साथ ही  कॉरिडोर में विनिर्माण इकाइयां स्थापित करने के लिए अपने भारतीय भागीदारों के साथ व्यापार गठजोड़ करने में भी ब्रिटिश फर्मों ने  रुचि दिखाई  है। बतादें ब्रिटेनके  रक्षा और सुरक्षा संगठन (डीएसओ) के निदेशक मार्क गोल्ड्सैक के नेतृत्व में पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने इस सप्ताह औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना के साथ बैठक की और रक्षा औद्योगिक गलियारे में निवेश करने में इच्छा प्रकट की । उन्होंने 2020 में लखनऊ में  5 से 8 फरवरी तक होने जा रहे  11 वें राष्ट्रीय रक्षा एक्सपो में यूके की रक्षा और हथियार कंपनियों की भागीदारी पर भी  विशेष चर्चा की। प्रदेश सरकार ने गोल्ड्सैक को डिफेंस एक्सपो के लिए उत्तर प्रदेश में  आने का निमंत्रण दिया था।