22 नवंबर 2019

पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में कांग्रेस ने दिए 11 वरिष्ठ नेताओं को नोटिस

( उ प्र अध्य्क्ष  अजय कुमार लालू )
कांग्रेस पार्टी ने उत्तर प्रदेश में  अपने  11 वरिष्ठ  नेताओं, जिसमें से अधिकांश  पूर्व विधायक तथा एआईसीसी  सदस्यो हैं, को पार्टी लाइन के खिलाफ जाने और नेतृत्व को चुनौती देने के लिए बैठक बुलाने के आरोप में कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। यह कारण बताओ नोटिस अनुशासन समिति के सदस्य और पूर्व विधायक अजय राय द्वारा  जारी किए गए हैं। कारण बताओ नोटिस वाले नामों में हैं  पूर्व सांसद और एआईसीसी सदस्य संतोष सिंह, पूर्व एमएलसी और एआईसीसी सदस्य सिराज मेहंदी, पूर्व राज्य मंत्री और एआईसीसी सदस्य राम कृष्ण द्विवेदी, यूपी के पूर्व मंत्री और एआईसीसी सदस्य सत्यदेव त्रिपाठी, एआईसीसी सदस्य राजेंद्र सिंह सोलंकी तथा  पूर्व विधायक और एआईसीसी सदस्य मधुर नारायण मिश्रा, पूर्व विधायक और एआईसीसी सदस्य हाफिज मोहम्मद उमर, पूर्व विधायक विनोद चौधरी, पूर्व विधायक नेक चंद्र पांडे, युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सत्यम प्रकाश गोस्वामी और गोरखपुर इकाई के पूर्व अध्यक्ष संजीव सिंह।अनुशासन समिति ने इन   विद्रोही नेताओं को कारण बताओ  नोटिस का  जवाब देने के लिए 24 घंटे का समय दिया है अन्यथा पार्टी उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी।