14 अक्तूबर 2019

वॉलमार्ट द्वारा वाराणसी, मुरादाबाद, गोरखपुर, इलाहाबाद, कानपुर और अलीगढ़ में नए स्टोर खोलने का प्रस्ताव

लखनऊ। वॉलमार्ट इंडिया  उत्तर प्रदेश में  अपने विस्तार प्रोजेक्ट के अंतर्गत  वाराणसी, मुरादाबाद, गोरखपुर, इलाहाबाद, कानपुर और अलीगढ़ में  स्टोर खोलने का प्रस्ताव  है।  वर्तमान में वॉलमार्ट के यूपी में  लखनऊ में दो और मेरठ और आगरा में एक-एक स्टोर हैं । वॉलमार्ट इंडिया के उपाध्यक्ष ( उत्तर) विजित सिंह शेखावत ने कहा इन  नए स्टोर खोलने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के साथ  बातचीत चल रही है और हमें जल्द ही मंजूरी मिलने की उम्मीद है। श्री शेखावत  ने बताया  कि कंपनी यूपी में बनने वाले खाद्य पदार्थों की एक श्रृंखला की सोर्सिंग करती है , जिसमें अचार, गेहूं का आटा, जैम और मीठे आइटम शामिल हैं। प्रदेश के पारंपरिक हस्तशिल्प सामान के अलावा मुरादाबाद से पीतल के बर्तन और हाथरस के  एल्युमीनियम के सामान जैसे पारंपरिक हस्तशिल्प सामान भी इसमें  शामिल हैं ।