15 सितंबर 2019

वि‍श्‍व हि‍न्‍दी परि‍षद ने साहि‍त्‍यकार डा. मधु भारद्वाज को कि‍या सम्‍मनि‍त

‘गाँधी और राष्ट्रभाषा हिन्दी’ आलेख प्रस्‍तुत कि‍या था अंतर्राष्‍ट्रीय आयोजन में


 
( साहि‍त्‍यकार  डा. मधु भारद्वाज )

आगरा:राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 150वीं जयंती के अवसर पर विश्व हिन्दी परिषद  नई दिल्ली में  आयोजित दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में हिन्दी दिवस के अवसर पर आगरा की वरिष्ठ साहित्यकार डाॅ0 मधु भारद्वाज को सम्मानित किया गया। 
उद्घाटन सत्र की मुख्य अतिथि गोवा की राज्यपाल श्रीमती मृदुला सिन्हा थीं एवं अध्यक्षता संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य श्री इन्द्रेश कुमार ने की। डाॅ0 मधु भारद्वाज ने आलेख ‘गाँधी और राष्ट्रभाषा हिन्दी’प्रस्तुत किया। 
समापन सत्र के अवसर पर  सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्यमंत्री जनरल वी0के0 सिंह ने आगरा की वरिष्ठ साहित्यकार डाॅ0 मधु भारद्वाज को तुलसी का पौधा एवं सम्मानपत्र देकर सम्मानित किया। सम्मेलन में कनाडा, माॅरीशस, श्रीलंका, जापान एवं अन्य देशों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। आगरा के ही केन्द्रीय हिन्दी संस्थान की डाॅ0 बीना शर्मा एवं श्री उमापति दीक्षित को भी
सम्मानित किया गया।