19 सितंबर 2019

रॉयल राइडर्स के माध्‍यम से 'आगराइट्स' जानेंगे जगनेर की जलशक्‍ति‍

--ताज रॉयल्‍स -बुलेट क्‍लब आफ आगरा  का 'जलामृत एक्‍सप्रेडीशन' 22 सि‍तम्‍बर 2019 को जायेगा तांतपुर
 रॉयल इन्‍फील्‍ड क्‍लब आगरा के राइडर्स के साथ चर्चारत सि‍वि‍ल
सोसायटी के अनि‍ल शर्मा और  राजीव सक्‍सेना:फायल फोटो।
आगरा : जलसंसाधनों की पहचान और उनके वि‍कास को चल रही प्रक्रि‍याओं को मोटर साइकि‍ल रैली सहभागी स्‍वयं जानेंगे और अपने माध्‍यम से आम जनता की उनकी जानकारी देकर जागरूक करेंगे। यह शुरूआत ताज रॉयल्‍स -बुलेट क्‍लब आफ आगरा के  राइडर्स कर रहे हैं। 
 जलसंरक्षण से सीधे जुडे सामाजि‍क सरोकार के प्रति‍बद्धता को समर्पि‍त 'जलामृत एक्‍सेपेडीशन ' सदर बबाजार के कैफे डे के सामने से
होगा और इसमें लगभग दो दर्जन रायल राइडर्स शामि‍ल होंगे। इस अभि‍यान में फोटो ग्राफर्स  क्‍लब आगरा भी सहभागी होगा।
रूट : राईडर्स का यहग्रुप सूर्य उदय से पूर्व अपने अभि‍यान के लि‍ये 'स्‍टाट्रि‍ंग पॉइंट ' पर जुटेगा और सूरज की पहलीकि‍रण फूटने के साथ ही अपने गंतव्‍य के लि‍ये ( प्रात:00.06बजे ) रवाना हो जायेगा । सदर बाजार शपिंग आर्केड अपना अभि‍यान शरूकर एक्‍सपेडीशन टीम के मेम्‍बर आगरा कैंट स्‍टेशन रोड से इंदगाह बसस्‍टैड क्रासि‍ग होकर खेरि‍यामोड क्रासि‍ग होते हुए खेरागढ - जगनेर रोड
पकडेंगे । 

      हरवि‍जय सि‍ह वाहि‍या

यह टीम अपने पहले चरण में कागरौल, खेरागढ ,जगनेर, तांतपुर होते हुए उ प्र - राजस्‍थान के सीमांत बांध 'कोट बांध ' पहुंचेगी। स्‍थलीय भ्रमण और फोटोग्राफी कर टीम तांतपुर स्‍थि‍त वि‍धायक महेश गोयल के परि‍वार की 'तातपुर बन्‍धी ' पर रुकेगी । यहां से कुछ समय गोयल परि‍वार के बगीचे कुछ वि‍श्राम कर उ प्र्र सि‍चाई वि‍भाग के मेवली बांध (अपर और लोअर)   तक जायेगी । यळज्ञा स्‍ै एक्‍स्‍पैडीयान धौलपुर की ओर मुड जायेगा और कि‍बाड, पार्वती नदी के पुलों से होकर डॉगक्षेत्र का भ्रमण करते हुए सांय तक आगरा लौट आयेगा। 
प्रख्‍यात कार सफारी एडवेंचरि‍स्‍ट श्री हरवि‍जय सिंह वाहि‍या एक्‍सप्रेडीशन की फावर्ड टीम को लीड करेंगे ,जबकि‍ श्री दीपक गोयल जगनेर -कोट क्षेत्र के कार्यक्रम को कार्डीनेट करेंगे। तातपुर में वि‍धायक महेश गोयल स्‍वयं मौजूद रहेंगे।  सि‍वि‍ल सोसायटी आगरा के जर्नल सैकेट्री अनि‍ल शर्मा और जर्नलि‍स्‍ट सोनू सिघल ने उमीद जतायी है कि‍ इस एक्‍सप्रेडीशन तांतपुर और जगनेर क्षेत्र में वि‍द्यमान जलसंरक्षण और प्रकृति‍ प्रेमि‍यों के लि‍ये वि‍द्यमान पर्यटन संभावनाओं की जानकारी उनलोगों तक पहुंचेगी जो कभी भी यहां नहीं आ सके है। 
उल्‍लेखनीय है कि‍ सि‍वि‍ल सासायटी आगरा की रॉयल राइडर्स के साथ फरवरी में चर्चा हुई थीऔर सुझाय था कि‍ मानसून मध्‍य चरण थमने के बाद सि‍तम्‍बर के अंति‍म सप्‍ताह में अपने अभि‍यान कार्यक्रमो के तहत इस क्षेत्र का भी  भ्रमण करें। रॉयल इन्‍फील्‍ड क्‍लब आगरा के राइडर्स के साथ चर्चारत सि‍वि‍ल सोसायटी के जर्नल सैकेट्र्री अनि‍ल शर्मा और जर्नलि‍स्‍ट राजीव सक्‍सेना:फायल फोटो।  'एडवैंचरि‍स्‍ट पैटर्न': हरवि‍जय सिंह वाहि‍या