10 सितंबर 2019

जुलूस ए हुसैनी' नि‍काल याद की हजरत इमाम हुसैन की कुर्बानी

-- मौहर्रम के जुलूसों को दृष्‍टि‍गत कई स्‍थानों पर र्टैफि‍क कि‍या गया डायबर्ट
 हजरत सय्यद मौहम्‍मद अजमल अली शाह के नेतृत्‍व में
 नि‍काला गया 'जुलूस ए  हुसैनी' फौटो:असलम सलीमी
आगरा: हजरत इमाम हुसैन और शौहदा ए करबला  की याद में हजरत सय्यद मौहम्‍मद अजमल अली शाह की अध्‍यक्षता में जुलूस नि‍काला गया जि‍समें मुख्‍य रूप से सय्यद इरफान सलीम कादरी , सय्यद शमीम अहमद शाह, सय्यद शब्‍बर अली (ााह, सय्यद महमद उजमामॉ, सहि‍त शहर के तमाम लोगों ने शि‍रकत की। 
जुलूस और आयोजन की व्‍यवस्‍थायें करवाने में सर्वश्री नि‍सार समी अगाई ,सय्यद  फैजअली  अली शाह आदि‍ की शि‍रकत रही। 
मोहर्रम के अवसर पर महानगर के वि‍भि‍न्‍न भागों से ताजियों के जुलूस निकाले जाते हैं। इस परंपरा को देखते हुए   यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया । हाईवे से लेकर अंदरूनी इलाकों में वाहनों को रूट में बदलाव कि‍या गया। इसके लिए यातायात पुलिस की
खास  तोर पर तैनाती रही।  
-
मौहर्रम के जुलूस में आपसी सौहाद्र का रहा जज्‍बा
 ।फौटो:असलम सलीमी 
धाकरान, सदर भट्टी की तरफ व्यावसायिक वाहन नहीं जाने दि‍ये गये । इन वाहनों को   छीपीटोला, बिजलीघर, चक्कीपाट होते हुए नि‍काले गये।
- इसी प्रकार धूलियागंज चौराहे से सदर भट्टी, धाकरान की ओर दो पहिया, चार पहिया वाहन सेंट जोंस चौराहा और हरीपर्वत होकर वाहन व्‍यवस्‍था की गयी। - पालीवाल पार्क, पीर कल्यानी की तरफ से सुल्तानगंज पुलिया के लिए वाहन जीवनी मंडी, वाटर वर्क्स और अन्य रास्तों से होकर र्टफि‍क गुजारा गया। - सुल्तानगंज पुलिया से पालीवाल पार्क वाटर वर्क्स, जीवनी मंडी और अन्य रास्तों से और- वाटर वर्क्स, कमला नगर, वाटर वर्क्स की तरफ दो पहिया, चार पहिया वाहन सुल्तानगंज पुलिया ओवर ब्रिज से वाहन गये। ।