5 सितंबर 2019

इंडियन रेलवे की पहली निजी ट्रेन तेजस होगी पटरियों पर

पहली निजी ट्रेन तेजस
अक्टूबर के पहले सप्ताह से IRCTC द्वारा प्रबंधित भारत की पहली निजी ट्रेन तेजस लखनऊ जंक्शन से दिल्ली दौड़ेगी। आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक,अश्विनी श्रीवास्तव ने कहा कि  IRCTC  ने  रेलवे बोर्ड को विवरण भेज दिया है जिससे उद्घाटन की तारीख तय करेंगे और ट्रेन को हरी झंडी  दिखाने की तारीख तय की जाएगी। हमने उत्तर पूर्व रेलवे के लखनऊ डिवीजन से लखनऊ और दिल्ली के बीच तेजस के लिए प्लेटफार्म नंबर 6 की मांग की है और यह लगभग तय सा  हो चुका है।  तेजस लखनऊ जंक्शन  से हर दिन सुबह 6:10 बजे रवाना होगी और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से  अगले दिन शाम 4:30 बजे  बापिस हुआ करेगी । इस ट्रेन के लिए  अलग से टिकट काउंटर की भी योजना है । इसके अलावा, ट्रेन के टिकट ऑनलाइन भी खरीदे जा सकते हैं।